Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोराेना महामारी के दौरान चिकित्सक, सफाई कर्मी, पुलिस के साथ ही बिजली कर्मियों ने भी पूरा सहयोग दिया। सबसे पहले फ्रंट लाइन में विद्युत कर्मी लाइनमैन थे, जिनके द्वारा बिना मास्क, सेनिटाइजर के विद्युत तंत्र को 24 घंटे निर्बाध चालू रखने का कार्य किया गया।
मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र श्रीवास्तव का कहना है कि इन फ्रंट लाइन बिजली कर्मियों की लगातार उपेक्षा हो रही है। सरकार द्वारा नियमित कर्मी, संविदा कर्मी, ठेका श्रमिक के साथ अनदेखी की गई।
संघ के एस के मौर्या, केएन लोखंडे, अजय कश्यप, जेके कोष्टा, राजकुमार सैनी सहित अन्य का कहना है कि विद्युत लाइनमैनों को भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जाना चाहिए।