Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लुधियाना2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर और देहात में पूरे हो चुके विकास प्रोजेक्टों को लेकर यूटीलाइजेशन सर्टिफिकेशन महकमों को जल्द जमा कराने के आदेश डीसी वरिंदर कुमार शर्मा ने दिए। निगम, कौंसिलों, कमेटियों के सभी अफसरों की मीटिंग बचत भवन में बुलाई। उन्होंने अफसरों को कहा कि वह विकास कामों को समय पर पूरा करें और विकास के लिए आए फंड किसी भी कीमत पर लैप्स न होने दें। अगर किसी अधिकारी की लापरवाही से ऐसा
हुआ तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी। इस दौरान उन्होंने हिदायतें दी कि अधिकारी यकीनी बनाएं कि उन्हें विकास के लिए अलॉट हुए फंडों का एक-एक पैसे आम लोगों की भलाई के लिए खर्च किए जाएं। उन्होंने कहा कि अफसरों को विकास कार्यों के लक्ष्य को समय पर पूरा करना है। इस दौरान अफसरों को यह हिदायतें भी जारी की कि सरकारी भलाई की स्कीमों को ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। इसके लिए जागरुकता कैंप भी लगाए जाएं। डीसी ने चेतावनी दी कि जनता के पैसों की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।