Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जमशेदपुर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कमेटी मीटिंग में हुआ निर्णय, आमसभा 17 फरवरी को
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की आम सभा 17 फरवरी काे हाेगी। यह निर्णय साेमवार काे यूनियन की कमेटी मीटिंग में हुआ। बैठक में सदस्याें ने कर्मचारियाें काे बेहतर मेडिकल इंश्योरेंस सुविधा शुरू करने, लंच के समय कंपनी का गेट खोलने व रिटायरमेंट के बाद मेडिक्लेम की राशि बढ़ाने की मांग की। वहीं, बी शिफ्ट की छुट्टी के समय रात 10.45 कैंटीन गेट के पास बड़े वाहनों से होने वाले खतरे पर भी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए यूनियन अध्यक्ष गुरमीत सिंह ताेते ने कहा कि अस्पताल में नर्सों के स्थायीकरण पर प्रबंधन से बात की जाएगी।
महामंत्री आरके सिंह ने लंच के समय कंपनी गेट खोलने, कॉलोनी में बस चलाने, कैंटीन में सुधार समेत अन्य मुद्दाें का निबटारा जल्द करने का आश्वासन दिया। उन्हाेंने 17 फरवरी की आमसभा काे सफल बनाने के लिए हर कर्मचारी से बात करने को कहा। सलाहकार प्रवीण सिंह ने भी विचार रखे। धन्यवाद ज्ञापन बीके शर्मा ने अकार मंच संचालन प्रकाश विश्वकर्मा ने किया। उत्तराखंड में त्रासदी में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया। बैठक में काफी संख्या में कमेटी मेंबर मौजूद थे।