- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Sister Finds Unique Way To Overcome Late Father’s Shortage In A Tamil Nadu Wedding, Lost Bride’s Smile By Gifting Her Idol
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पति या पत्नी के गुजर जाने के बाद उसकी मूर्ति बनाकर रखने का रिवाज कर्नाटक में ज्यादा देखा जाता है। हाल ही में तमिलनाडु की लक्ष्मीप्रभा की शादी में उनके पिता की मूर्ति चर्चा में है। लक्ष्मी प्रभा के पिता इस दुनिया में नहीं हैं। वे अपने पिता के न रहने से दुखी थी। इसी बीच जब उसकी शादी की तैयारियां घर में चलने लगी तो भी वह उदास रहने लगी। उसे देखकर घर के लोगों को ये समझ में आ रहा था कि वे अपने पिता की कमी महसूस कर रही है। लक्ष्मीप्रभा की बहन भुवनेश्वरी ने उसकी खुशी लौटाने का एक अनोखा तरीका खोजा। उसने पिता की मूर्ति बनवाकर लक्ष्मीप्रभा को शादी में उपहार स्वरूप दी।

भुवनेश्वरी ने इस मूर्ति को बनवाने में 6 लाख खर्च किए। उसे पूरी तरह तैयार होने में भी काफी वक्त लगा। भुवनेश्वरी ने कहा कि मूर्ति की कीमत ज्यादा है। लेकिन मैं अपनी बहन के चेहरे पर हर हाल में खुशी देखना चाहती हूं। उसकी खुशी के सामने ये कीमत कुछ भी नहीं है। शादी वाले दिन पिता के साथ होने का अहसास पाकर लक्ष्मीप्रभा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने अपने पति के साथ पिता का आशीर्वाद भी लिया। बहन की खुशी के लिए किया गया भुवनेश्वरी का ये प्रयास सफल रहा।