Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
पंचकूला18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एक्साइज डिपार्टमेंट ने रेस्टोरेंट-कैफे मालिकों से मांगा जवाब
शहर के अलग-अलग सेक्टरों में बिना परमिशन के दर्जनों रेस्टोरेंट्स या कैफे में बार चलाए जा रहे हैं। इन कैफे में बिना रोक-टोक के बार बनाए जा रहे हैं और शराब भी परोसी जा रही है। जबकि बार की परमिशन एक्साइज डिपार्टमेंट से ली ही नहीं गई है। बिना परमिशन के इन कैफे को बार के नाम से सोशल मीडिया पर भी प्रमोट किया जा रहा है।
इस मामले में अब एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से पंचकूला के कई कैफे को नोटिस जारी किए गए हैं और उन से जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद ही उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। कई तो ऐसे बार हैं, जो कुछ ही समय में ओपन हुए हैं। उसके बाद बिना रोक-टोक के कैफे को बार के नाम से चलाकर शराब परोस रहे हैं।
हाल ही में खुले कैफे बार के नाम से किए जा रहे प्रमोट
सेक्टर-8 में गोट नाम का एक कैफे कुछ समय पहले ही खुला है। इसमें बिना परमिशन के शराब परोसी जा रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी इस कैफे को बार के नाम से प्रमोट किया गया है। नियमों के हिसाब से ऐसा किया ही नहीं जा सकता है। एक्साइज डिपार्टमेंट की ओर से इस बारे में गोट कैफे को शोकोज नोटिस जारी किया गया है।
क्योंकि एक्साइज डिपार्टमेंट से परमिशन लिए बिना किसी भी कैफे में बार नहीं बनाया जा सकता है और न ही शराब सर्व की जा सकती है। हद तो यह है कि पुलिस की नाक के नीचे यहां कैफे में शराब भी चल रही है और लेट नाइट तक पार्टी भी हो रही है। सेक्टर 8,9,10 मेें कई कैफे हैं। जिन्हें भी नोटिस जारी किया गया है। इन सभी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। शो कोज नोटिस का जवाब अाने के साथ ही विभाग अगली कार्रवाई शुरू करेगा।