Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रायगढ़12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- अपेक्स के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर पहुंचे शहर, पत्रवार्ता में बताई बैंक के विकास की योजना
राजीव गांधी न्याय योजना की पिछले वर्ष की अंतिम किस्त मार्च के अंतिम सप्ताह तक किसानों के खातों पर आ जाएगी। हर तीन माह में बोनस का पैसा किसानों के खातों में ऑनलाइन हस्तांतरण किया जाएगा। किसान खेती किसानी के साथ अपनी जरूरतों के लिए इस राशि का उपयोग कर सकेंगे। पूरी बोनस राशि एक साथ दी जाए तो उसके अन्यत्र खर्च होने की संभावना बनी रहती है। यह बातें छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स) के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर ने कहीं। वे सोमवार को एक दिन के प्रवास पर रायगढ़ पहुंचे थे। चन्द्राकर ने कहा, बोनस का पैसा 12 महीने तक मिलता रहेगा। तीजा, पोरा, हरेली जैसे पारंपरिक त्यौहार भी समय-समय मनाते रहते हैं। रबी और खरीफ तैयारी के लिए धान खरीदी का पैसा मिलने और बोनस की राशि मिलने से किसान को ऋण लेना नहीं पड़ेगा। चन्द्राकर ने पैसे निकालने में हो रही परेशानी को देखते हुए रायगढ़ जिले में 15 दिनों में लैलूंगा में एक और ब्रांच अपेक्स बैंक खोला जाएगा। इसके अलावा घरघोड़ा में भी एक ब्रांच खोला जाएगा, इसके अलावा जिले में अभी आठ एटीएम है। 13 नई ब्रांच पूरे जिले भर में खोले जा रहे है, जल्द ही यह एटीएम शुरू हो जाएंगे। एटीएम वैन भी अभी जिले में एक है तीन नई गाड़ियां भेजी जा रही हैं। बोरियों का पैसा अभी तक किसानों के खातों पर नहीं आने के मामले पर चन्द्राकर ने कहा यह राशि भी जल्द ही किसानों खातों में आ जाएगी।
79 सोसाइटियों में से 54 में शुरु हुआ माइक्रो एटीएम
चंद्राकर ने बताया कि जिले में हर सोसाइटियों में हर किसान10-10 हजार रुपए निकाल सके इसके लिए 79 सोसाइटियों में माइक्रो एटीएम की सुविधा दी गई है। पहले 20 सोसाइटियों में ही काम होता था, लेकिन इसे अब बढ़ा कर 74 कर दिया गया है। चन्द्राकर ने कहा कि प्रति एकड़ प्रोत्साहित करने के लिए किसानों को मक्का, धान और गन्ना को छोड़ कर दलहन, तिलहन फसल लगाने पर 10 हजार रुपए अनुदान दिए जाने का प्रावधान है।