Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्लीएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वारदात
अमन विहार इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गुगल कंपनी के कर्मचारी को चाकू मारने की धमकी देकर लूटपाट की। वारदात के बाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है। जिसमें कुछ संदिग्धों के बारे में पता चला है।
जानकारी के मुताबिक गुगल कंपनी में प्राईवेट नौकरी करने वाले हिंमाशु माथुर परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह अपने 2 साल के बच्चे को लेकर शुक्र बाजार मार्किट में बच्चे को घुमाने गया था। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके पास आकर बाइक रोकी। पीछे बैठे बदमाश ने उसके पेट पर चाकू लगाकर बोला, शोर मचाया तो घोंप दूंगा। बदमाश विरोध करने पर बच्चे को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा दे। उसने अपना मोबाइल फोन और सोने की अंगूठी उतारकर बदमाशों को दे दी। बदमाश फोन व अंगूठी लेकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।