Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नालागढ़3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मेकशिफ्ट अस्पताल
- कोविड-19 मरीजों के ईलाज व देखभाल के लिए बनाया है अस्पताल
उपमंडल मुख्यालय नालागढ़ में कोविड-19 मरीजों के इलाज व देखभाल के लिए मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। जिला सोलन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजन उप्पल ने सोमवार को एक बैठक की। उन्होंने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नालागढ़ परिसर में नवनिर्मित मेकशिफ्ट अस्पताल का उद्घाटन ऑनलाइन माध्यम से भारत के उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू 10 फरवरी को करेगी।
डॉक्टर गगनदीप राजहंस नोडल अधिकारी कोविड-19 (बीबीएन) ने बताया कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल में कोविड-19 के 45 मरीजों को एक साथ ईलाज की सुविधा दी जा सकती है जिसमें 10 आईसीयू बेड भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस मेकशिफ्ट अस्पताल का निर्माण कार्य 14 नवंबर 2020 को आरंभ किया गया था और 3 माह से भी कम रिकॉर्ड अवधि में इसके निर्माण कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।
ये सुविधाएं रहेंगी
आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस कोविड-19 मेकशिफ्ट अस्पताल में मरीजों की गर्म पानी की आवश्यकता के लिए गीजर, प्रत्येक बेड के लिए ऑक्सीजन तथा स्वच्छ शौचालय इत्यादि की व्यवस्था है। अस्पताल में सरकार द्वारा अतिरिक्त मेडिकल स्टाफ भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।