Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मोरनी10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मोरनी भौज जब्याल में एक दोस्त के फार्महाउस में घूमने आए एक 36 साल के व्यक्ति की सिर के बल पत्थर पर गिरने के कारण मौत हो गई। सोनीपत जिले के भुटाना कथूरा गांव का रहने वाला महेश कुमार अपने 8 दोस्तों के साथ आया हुआ था। जैसे ही वह दोस्तों के साथ फार्महाउस से मोरनी जाने लगे तो रास्ते में संतुलन बिगड़ जाने से उसका पैर फिसल गया।
गिरते समय उसका सिर पत्थर पर लगा। साथी उसे मोरनी पीएचसी में ले गया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महेश सोनीपत के धज्जाराम महाविद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात था। उसके साथियों ने बताया कि सोमवार सुबह सैर पर निकले थे तो इस दौरान महेश का पैर फिसल गया। युवकों के अनुसार चढ़ाई चढ़ते समय चक्कर आ जाने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया था। चौकी इंचार्ज श्याम सुदंर ने बताया कि मौके का मुआयना किया गया है। मामले में जांच जारी है।